
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पूर्व जासूस की ये दुश्मनी क्या रंग लाएगी?
BBC
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और इंटेलिजेंस की दुनिया के सूरमा कहे जाने वाले एक पूर्व जासूस की इस रंजिश ने अमेरिका को भी दख़ल देने पर मजबूर कर दिया है.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और इंटेलिजेंस की दुनिया के सूरमा कहे जाने वाले एक पूर्व जासूस की इस रंजिश ने अमेरिका को भी दख़ल देने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, सऊदी अरब की कुछ कंपनियों ने पूर्व जासूस साद अलजब्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और इसे लेकर अमेरिका और कनाडा की अदालतों में दो मुक़दमें दायर किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका को डर है कि इस मुक़दमे की वजह से उसके संवेदनशील ख़ुफ़िया राज़ ज़ाहिर न हो जाएं. इसलिए अमेरिका इसकी क़ानूनी कार्यवाही में दख़ल देने के विकल्प पर विचार कर रहा है. पूर्व जासूस साद अलजब्री के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने चरमपंथ विरोधी अभियानों में अमेरिकी अधिकारियों के साथ काफ़ी क़रीब रहकर काम किया है. इस मामले में अमेरिका की ओर से दख़ल देने की संभावनाओं ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और साद अलजब्री के बीच लंबे समय से चली आ रही अदावत में नया मोड़ ला दिया है.More Related News