सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ईरान पर क्यों बदल रहे हैं सुर?
BBC
मोहम्मद बिन सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वो ईरान से संबंध बेहतर बनाना चाहते हैं.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि ईरान हमारा पड़ोसी देश हैं और हम ईरान के साथ अच्छे और ख़ास रिश्ते रखना चाहते हैं. क्राउन प्रिंस का यह बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब सऊदी अरब और ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच इराक़ में 'ख़ुफ़िया बातचीत' की ख़बरें आ रही हैं. ईरान और सऊदी अरब एक दूसरे के पुराने दुश्मन हैं और दोनों देश पूरे मध्य-एशिया में एक दूसरे के प्रभाव को कम करने की कोशिश करते आए हैं लेकिन दोनों देशों के बीच अधिक तनाव की शुरुआत तब हुई, जब साल 2016 में एक शिया धर्म गुरु शेख़ अल-नमर को सऊदी अरब में फांसी दे दी गई. इसके जवाब में ईरान में सऊदी अरब के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने तेहरान स्थित सऊदी अरब के दूतावास पर हमला करके उसको आग के हवाले कर दिया. दोनों देशों ने एक दूसरे पर क्षेत्र में अस्थिरता फैलाने के आरोप लगाए और राजनयिक संबंध ख़त्म कर दिए.More Related News