![सऊदी अरब के किंग सलमान यूएन महासभा में ईरान पर जमकर बोले](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12AE4/production/_120661567_70e58a59-3cb2-4896-ad0e-1468c8e01882.jpg)
सऊदी अरब के किंग सलमान यूएन महासभा में ईरान पर जमकर बोले
BBC
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल्लाज़ीज़ ने संयुक्त राष्ट्र की 76वीं आम सभा को संबोधित करते हुए ईरान पर सबसे ज़्यादा बोला और ये भी कहा कि फ़लस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र मुल्क़ का कोई विकल्प नहीं है.
सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल्लाज़ीज़ ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की 76वीं आम सभा को संबोधित करते हुए ईरान को निशाने पर भी जमकर लिया और कई मामलों में उम्मीद भी जताई.
किंग सलमान ने कहा कि सऊदी यूएन का संस्थापक सदस्य रहा है और हम इसके सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
किंग सलमान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य रहा है कि वो अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता, टकरावों का शांतिपूर्ण समाधान, संप्रभुता का सम्मान और दूसरों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने को सुनिश्चित करे.
किंग सलमान का यह भाषण पहले से रिकॉर्ड किया हुआ था. किंग सलमान ने कहा कि सऊदी अरब अतिवादी विचारधारा से लड़ना जारी रखेगा. किंग ने कहा कि जो नफ़रत और आतंक का सहारा लेकर लोगों और मुल्कों को निशाना बना रहे हैं, उनके साथ भी सऊदी अरब की लड़ाई जारी रहेगी.
किंग सलमान ने कहा कि ईरान पड़ोसी देश है और उन्हें उम्मीद है कि शुरुआती बातचीत से ठोस नतीजे के रास्ते खुलेंगे और इससे भरोसा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों की महत्वाकांक्षा को हासिल करने में मदद मिलेगी.