
सऊदी अरब की शान अरामको जिसकी अमीरी में समा जाएँगे कई देश
BBC
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी की बाज़ार पूंजी कई देशों की अर्थव्यवस्था से अधिक है.
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको 2.463 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप (बाज़ार पूंजी) के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई.
बुधवार को कारोबार के दौरान अरामको के शेयर का मूल्य 46.2 रियाल तक पहुंच गया जो सऊदी मुद्रा है. और इसके साथ ही उसका मार्केट कैप अमेरिका की टेक कंपनी एप्पल से भी अधिक हो गया.
एप्पल 2.461 ट्रिलियन मार्केट कैप के साथ दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है लेकिन बुधवार को आरामको ने उसे पीछे छोड़ दिया.
हालांकि बाद में आरामको के शेयर में कुछ गिरावट आई और वो फिर से एप्पल के बाद दूसरे नंबर पर आ गई.
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ रहे तेल की कीमतों की वजह से अरामको लगातार मज़बूत हो रही है.
More Related News