
सऊदी अरबः मक्का में हमले की कोशिश, काबा पहले भी रहा है निशाने पर
BBC
सऊदी अरब में पिछले शुक्रवार को मक्का में एक इमाम पर हमले की कोशिश हुई है जिसकी जाँच हो रही है. मक्का में काबा मस्जिद पर पहले भी कई बार हमले हुए हैं.
सऊदी अरब में पिछले शुक्रवार को मक्का में एक इमाम पर हमले की कोशिश हुई, जिसकी सऊदी अधिकारी जाँच कर रहे हैं. सऊदी मीडिया में इस घटना के बारे में बताया गया है कि शुक्रवार को मक्का में जुमे की नमाज़ के दिन वहाँ बैठा एक शख़्स अचानक उस आसन या मंच की ओर दौड़ा जहाँ से इमाम तक़रीर या भाषण दे रहे थे. इस घटना की तस्वीरें टीवी पर लाइव प्रसारित हुईं, जिसमें दिखता है कि वहाँ मौजूद सुरक्षाकर्मी फ़ौरन मक्का में पहनी जानेवाली पवित्र पोशा पहने उस शख़्स को पकड़कर नीचे गिरा देते हैं. अख़बार अरब न्यूज़ ने ख़बर दी है कि शुरुआती जाँच में पता चला है कि हमलावर सऊदी नागरिक है, जो ख़ुद के 'इमाम महदी' होने का दावा करता है. गल्फ़ न्यूज़ का कहना है कि अधिकारियों ने उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने के लिए उसकी मेडिकल जाँच की है.More Related News