
संस्कारी बहू Devoleena Bhattacharjee सीख रही हैं बेली डांस, दिखाई झलक तो फैंस बोले- ‘गोपी बहू ये क्या’
ABP News
देवोलानी भट्टाचार्जी ने इस वीडियो (Devoleena Bhattacharjee Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि वो इस डांस फॉर्म से प्यार करती हैं हालांकि वो अब तक ठीक से इसे सीख नहीं पाई हैं जिससे कि फुल वीडियो शेयर कर सकें.
साथ निभाना साथिया (Sath Nibhana Sathiya) फेम देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) का जो अंदाज इस बार बिग बॉस के घर में नजर आया, उसके बाद एक्ट्रेस अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहने वालीं देवोलीना अक्सर अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने बेली डांस करते हुए वीडियो शेयर की है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं गोपी बहू का ये अवतार देख फैंस भी हैरान हैं. सोशल मीडिया यूज़र ने तो लिख भी डाला- ‘गोपी बहू ये क्या’. बेली डांस सीख रही हैं देवोलीनादेवोलानी भट्टाचार्जी ने इस वीडियो (Devoleena Bhattacharjee Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया है कि वो इस डांस फॉर्म से प्यार करती हैं हालांकि वो अब तक ठीक से इसे सीख नहीं पाई हैं जिससे कि फुल वीडियो शेयर कर सकें. वो अभी भी सीख रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही वो ये कोर्स पूरा कर लेगीं. तब तक इस वीडियो से इन्जॉय कीजिए.More Related News