संसद मॉनसून सत्र : 'अनुचित आचरण' के लिए छह विपक्षी सांसद दिनभर के लिए निलंबित
NDTV India
संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. अनुचित आचरण के लिए छह विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित किया गया है.
संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. 'अनुचित आचरण' के लिए छह विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित किया गया है. राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने इन छहों सांसदों को आज दिनभर के लिए सदन छोड़ने को कहा है. गौरतलब है कि नियम 255 के तहत इन सांसदों को दिन भर के लिए निलंबित किया गया है. ये सांसद राज्यसभा में सदन के भीतर प्ले कार्ड लेकर हंगामा कर रहे थे और चेयरमैन के बार-बार कहने के बावजूद सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे.More Related News