संसद में Shashi Tharoor और Jyotiraditya Scindia में हुई नोकझोंक, क्या है पूरा मामला?
ABP News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की आपत्ति पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि मैं हिन्दी में बोलूं तो सदस्य को एतराज हो रहा है.
लोकसभा (Lok Sabha) में प्रश्नकाल के दौरान हिन्दी में जवाब देने के मुद्दे पर गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखी गयी. तमिलनाडु के एक सदस्य के अंग्रेजी में पूछे गए पूरक प्रश्न का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) द्वारा हिन्दी में उत्तर दिये जाने पर थरूर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह अपमान है कि मंत्री हिन्दी में जवाब दे रहे हैं.
तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि मंत्री अंग्रेजी जानते हैं और उन्हें अंग्रेजी में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘जवाब हिन्दी में मत दीजिए, ये अपमान है लोगों का.’’