![संसद में हंगामे के बीच वो कौन सा बिल है जिसपर सरकार को मिला विपक्ष का पूरा साथ | जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/6ed2309517521e3b9530c1fcee6060ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
संसद में हंगामे के बीच वो कौन सा बिल है जिसपर सरकार को मिला विपक्ष का पूरा साथ | जानें
ABP News
Monsoon Session: पेगासस मामले समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस, TMC और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही चार बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई.
OBC Lists: लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ है. पेगासस, कृषि कानून समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे की वजह से आज भी दोनों ही सदनों की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल सकी और कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सदन सरकार ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जा रहे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ को लोकसभा में पेश किया. इस विधेयक का समूचा विपक्ष ने स्वागत किया है. विधेयक राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र को सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की स्वयं की राज्य सूची/संघ राज्य क्षेत्र सूची तैयार करने के लिए सशक्त बनाता है.More Related News