संसद में हंगामा: राज्यसभा सचिवालय ने पेश की मिनट टू मिनट रिपोर्ट, TMC सांसद ने की थी केंद्रीय मंत्रियों के साथ बदसलूकी
ABP News
मानसून सत्र के दौरान पहले दिन से ही पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी था, जिसकी वजह से पूरे सत्र के दौरान एक भी दिन सदन सुचारू रूप से नहीं चल सका.
संसद में हंगामा: संसद में पक्ष और विपक्ष की लड़ाई के बीच राज्यसभा सचिवालय ने 11 अगस्त को राज्यसभा के अंदर हुए हंगामे पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है. रिपोर्ट के मुताबिक, हंगामे वाले दिन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने बदसलूकी की थी. न सिर्फ उनका रास्ता रोका, बल्कि पीयूष गोयल को धक्का भी मारा. जबकि सांसद फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा और एलमारण करीम पर मार्शलों के साथ मारपीट करने का आरोप है. रिपोर्ट में पूरी घटना को मिनट टू मिनट जारी किया गया हैMore Related News