
संसद में पेपर छीनने और पापड़ी चाट वाले बयान पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- ये जनता का अपमान
ABP News
संसदीय दल ने OBC और EWS आरक्षण का स्वागत किया और इसके लिए पीएम का अभिनंदन किया. पेगासस जासूसी और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दों पर मानसून सत्र के पहले दो सप्ताह विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़े
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने संसद में कागज फाड़ने और विधेयकों के पारित किए जाने के तौर तरीकों पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणियां करने के लिए विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने आचरण से वह विधायिका और संविधान का अपमान कर रहे हैं. बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी सदस्यों का आचरण और उनका व्यवहार जनता का भी अपमान है. अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा कोटा योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी और आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) छात्रों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था करने के लिए बैठक में प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया.More Related News