संसद में टकराव जारी: 'पापड़ी चाट' वाले बयान पर पीएम मोदी का निशाना, राहुल गांधी साइकिल से पहुंचे संसद | 10 बड़ी बातें
ABP News
Parliament Monsoon Session: प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि संसद में 'पापड़ी-चाट' बनाने की बात करना अपमानजनक बयान है.
Parliament Monsoon Session: पेगासस, तीन नए कृषि कानून और महंगाई के मुद्दे पर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है. आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही. हालांकि हंगामे के बीच दोनों ही सदनों में एक-एक विधेयक को मंजूरी मिली. विपक्ष ने अपने तेवर और कड़े करने का फैसला किया है. 1. आक्रामक विपक्ष के नेताओं ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के न्योते पर ब्रेकफास्ट किया और इस दौरान सरकार को घेरने को लेकर रणनीति तैयार की. इसके बाद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने मंहगाई के खिलाफ संसद भवन तक साइकिल मार्च निकाला.More Related News