![संसद टीवी की लॉन्चिंग आज, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे शुरुआत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/6add8140a131e9595c371527e8466007_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
संसद टीवी की लॉन्चिंग आज, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे शुरुआत
ABP News
आज संसद टीवी लॉन्च किया जाएगा. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तीनों मिलकर आज इसकी शुरुआत करेंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मिलकर संसद टीवी को लॉन्च करेंगे. इसका उद्घाटन शाम 6 बजे किया जाएगा. लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मर्ज कर एक नया टीवी चैनल बनाया गया है जिसे संसद टीवी का नाम दिया गया है. इस नये चैनल पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह, अर्थशास्त्री बिबेक देब्रोय, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और वकील हेमंत बत्रा अलग-अलग शो की मेजबानी करेंगे.
एक सूत्र ने बताया, ''संसद टीवी को रिचर्स चैनल के रूप में स्थापित किया जा रहा है. यह चैनल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को लोकतांत्रिक मूल्यों और देश की संस्थाओं से संबंधित विषयों पर हाई क्वालिटी का कटेंट पेश करेंगा.''