संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, PM मोदी भी होंगे शामिल
NDTV India
सोमवार से शुरू होने वाला सत्र 13 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान विपक्ष महंगाई, तेल के दामों में बढ़ोतरी, कोरोना के टीकों की कमी, किसान आंदोलन, राफेल डील, भ्रष्टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं सरकार की कोशिश रहेगी कि इस सत्र में तीन अध्यादेशों समेत कुल 23 विधेयक पास करवाए. इनमें में 17 नए बिल हैं.
संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) कल से शुरू हो रहा है. इसे देखते हुए आज (रविवार, 18 जुलाई) सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. सरकार ने सुबह 11 बजे और लोकसभा अध्यक्ष ने शाम चार बजे लोकसभा में सभी दलों के नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगेगी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है.More Related News