संसद की समिति ने रक्षा बजट पर खड़े किए सवाल, कहा- ऑपरेशन्ल तैयारियों पर पड़ सकता है असर
ABP News
बीजेपी सांसद ओराम जुयाल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रक्षा बजट को लेकर रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय दोनों को भी आड़े हाथों लिया है.
यूक्रेन युद्ध और LAC पर चीन से चल रहे तनाव के बीच संसद की रक्षा समिति ने देश के रक्षा बजट को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी सांसद ओराम जुयाल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रक्षा बजट को लेकर रक्षा मंत्रालय और वित्त मंत्रालय दोनों को भी आड़े हाथों लिया है.
संसद के पटल पर रखी गई रक्षा संसदीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल यानि 2022-23 के लिए सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने कुल मिलाकर करीब 2.16 लाख करोड़ के कैपिटल बजट की मांग की थी. लेकिन सरकार ने मात्र 1.52 लाख करोड़ ही सेना के आधुनिकिरण के लिए आवंटित किया है.
More Related News