संसदीय समिति ने फेसबुक इंडिया को किया तलब, सोशल मीडिया का दुरपयोग रोकने पर होगी चर्चा
NDTV India
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इसी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए शाम 5 बजे तलब किया गया है. इस बैठक में डिजिटल दुनिया खासकर सोशल मीडिया पर महिलाओं की सुरक्ष पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
संसदीय समिति (Parliamentary Committee) ने एक बार फिर से फेसबुक इंडिया (Facebook India) के शीर्ष कार्यकारियों (अधिकारियों) को तलब किया है. दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली संसद की एक समिति ने फेसबुक अधिकारियों को तलब करते हुए आज सोमवार शाम पेश होकर "नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना और सामाजिक / ऑनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग की रोकथाम, विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देना। डिजिटल स्पेस" विषय पर अपना पक्ष रखने को कहा है.
More Related News