संसदीय समिति की बैठक में भाजपा नेताओं ने कोविड टीकों व वैरिएंट पर चर्चा का विरोध किया
The Wire
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की बैठक के दौरान कई विपक्षी सांसदों ने वैक्सीन की खरीद, क़ीमत और दो टीकों के बीच बढ़ाए गए अंतराल को लेकर सवाल उठाने की इच्छा जताई, जिसका भाजपा सांसदों ने सख़्त विरोध किया.
नई दिल्लीः विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति की बुधवार को हुई बैठक में कोरोना वैक्सीन के विकास और कोरोना वायरस और इसके वैरिएंट की जेनेटिक सीक्वेंसिंग पर चर्चा का भाजपा के सांसदों ने विरोध करते हुए बैठक से वॉकआउट कर गए. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा सांसदों ने दावा किया कि इसकी कोई भी जांच वैज्ञानिक समुदाय का मनोबल गिरा सकती है. बैठक के दौरान कई विपक्षी सांसदों ने वैक्सीन की खरीद, कीमत और दो टीकों के बीच बढ़ाए गए अंतराल को लेकर सवाल उठाने की इच्छा जताई तो भाजपा सांसदों ने इसका सख्त विरोध किया. सूत्रों का कहना है कि भाजपा सांसदों ने उस समय वॉकआउट किया, जब समिति के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक को स्थगित करने से इनकार कर दिया. भाजपा सांसद लगातार बैठक को स्थगित करने की मांग कर रहे थे.More Related News