
संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए सरकार ने नीति की मंजूर, 14 हजार से ज्यादा की नौकरी हुई पक्की
Zee News
पंजाब मंत्रिमंडल ने 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी, जो 10 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं. एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई बैठक में तदर्थ, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्य प्रभारित और अस्थायी कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति को मंजूरी दी गई.
नई दिल्लीः पंजाब मंत्रिमंडल ने 14,417 संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी, जो 10 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं. एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई बैठक में तदर्थ, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कार्य प्रभारित और अस्थायी कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति को मंजूरी दी गई.
13 हजार कर्मचारी पहले हो चुके हैं नियमित कैबिनेट की ओर से मंजूरी देने के चलते 14,417 कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ. प्रवक्ता ने कहा कि 13,000 अन्य कर्मचारियों की सेवाएं पहले ही नियमित की जा चुकी हैं.