संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के प्रस्ताव को अपनाया, लेकिन "सुरक्षित क्षेत्र" को नहीं
NDTV India
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें तालिबान से लोगों को स्वतंत्र रूप से अफगानिस्तान छोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने की आवश्यकता जताई, लेकिन इस उपाय में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा उल्लेखित सुरक्षित क्षेत्र का जिक्र नहीं किया गया. यह प्रस्ताव - अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा तैयार किया गया और 13 मतों से बिना किसी आपत्ति के पारित किया गया. चीन और रूस ने इससे परहेज किया. प्रस्ताव में कहा गया है कि सुरक्षा परिषद को उम्मीद है कि तालिबान अफगानों और सभी विदेशी नागरिकों के अफगानिस्तान से सुरक्षित और व्यवस्थित प्रस्थान की इजाजत देगा.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें तालिबान से लोगों को स्वतंत्र रूप से अफगानिस्तान छोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने की आवश्यकता जताई, लेकिन इस उपाय में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा उल्लेखित "सुरक्षित क्षेत्र" का जिक्र नहीं किया गया. यह प्रस्ताव - अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा तैयार किया गया और 13 मतों से बिना किसी आपत्ति के पारित किया गया. चीन और रूस ने इससे परहेज किया.More Related News