संयुक्त राष्ट्र ने की गाजा की तात्कालिक सहायता और ढांचागत मरम्मत के लिए मदद की अपील, जुटाए जाएंगे 9.5 करोड़ डॉलर का राशी
ABP News
इजराइल और गाजा के उग्रवादी हमास शासकों के बीच बीते दिनों हुए हमले के कारण गाजा को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में गाजा की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र ने मदद की बात करते हुए 9.5 करोड़ डॉलर जुटाने की अपील की है.
संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल मानवीय जरूरतों और अहम अवसंरचनाओं की मरम्मत के वास्ते अगले तीन महीने में गाजा के लिए 9.5 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गुरुवार को आपात अपील की. इनमें अस्पताल, स्कूल, पानी और सीवर सुविधाएं और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं जो इजराइल और गाजा के उग्रवादी हमास शासकों के बीच हाल की लड़ाई में नष्ट हो गये या उन्हें क्षति पहुंची. गाजा में संयुक्त राष्ट्र मानवीय संयोजक लिन हस्टिंग ने एक आनलाइन संवाददाता संम्मेलन में दानकर्ताओं से उदारतापूर्वक दान करने की अपील की और कहा कि उनका लक्ष्य सहायता के लिए दस लाख लोगों तक पहुंचना हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं तत्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल मानवीय सहायता का आह्वान कर रही हूं.’’More Related News