
संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, कहा- 2030 तक 26 लाख हेक्टेयर क्षरण भूमि होगी बहाल
ABP News
पीएम नरेंद्र मोदी ने UN के कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि 2030 तक भारत में 26 लाख हेक्टेयर क्षरण भूमि को बहाल कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि भूमि क्षरण ने दुनिया के दो-तिहाई हिस्से को अपनी जद में लिया है.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत 26 लाख हेक्टेयर क्षरण भूमि को वर्ष 2030 तक बहाल करने को लेकर कार्य कर रहा है और वह विकासशील देशों के साथ उसकी रणनीति में सहयोग कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भूमि क्षरण ने दुनिया के दो-तिहाई हिस्से को प्रभावित किया और यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह समाजों, अर्थव्यवस्थाओं, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता व सुरक्षा की नींव को कमजोर कर देगा. संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लिया भागMore Related News