संयुक्त राष्ट्र की ब्यूरोक्रेसी की कमान भारतीय अधिकारी के हाथ में, के. नागराज नायडू को मिली बड़ी जिम्मेदारी
NDTV India
संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations) के 76वें सत्र के मनोनीत अध्यक्ष मालदीव (Maldives) के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdullah Shahid) ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के. नागराज नायडू (k nagraj naidu) को अपना ‘शेफ डी कैबिनेट’ नियुक्त किया है. कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में ‘शेफ डी कैबिनेट’ एक वरिष्ठ नौकरशाह या अधिकारी होता है जो शीर्ष अधिकारी के सहायक या निजी सचिव के तौर पर काम करता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations) के 76वें सत्र के मनोनीत अध्यक्ष मालदीव (Maldives) के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdullah Shahid) ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के. नागराज नायडू (k nagaraj naidu) को अपना ‘शेफ डी कैबिनेट' नियुक्त किया है. कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में ‘शेफ डी कैबिनेट' एक वरिष्ठ नौकरशाह या अधिकारी होता है जो शीर्ष अधिकारी के सहायक या निजी सचिव के तौर पर काम करता है. शाहिद को सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के अगले सत्र के अध्यक्ष के तौर पर सात जून को चुना गया था. उन्हें 193 सदस्यीय महासभा में पड़े 191 मतों में से 143 मत मिले थे. शाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने राजदूत थिलमीजा हुसैन को पीजीए का विशेष दूत और राजदूत नागराज नायडू कुमार को मेरा शेफ डी कैबिनेट नियुक्त किया है.''More Related News