![संयुक्त किसान मोर्चा ने 9 सदस्यों की टीम बनाई, सहमति बनी तो सरकार से आगे करेगी बात](https://c.ndtvimg.com/2021-01/90d9h42o_farmer-leaders-singhu-border-ndtv_650x400_27_January_21.jpg)
संयुक्त किसान मोर्चा ने 9 सदस्यों की टीम बनाई, सहमति बनी तो सरकार से आगे करेगी बात
NDTV India
सरकार चाहती थी कि 40 किसान संगठनों की टीम को छोटा किया जाए ताकि बातचीत में सहूलियत हो. संयुक्त किसान मोर्चा ने 9 सदस्यीय टीम को सरकार से बातचीत के लिए हरी झंडी दे दी है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार से भविष्य में किसी भी तरह की बातचीत के लिए 9 सदस्यों की टीम बनाई है. आगे अगर सरकार से बातचीत का रास्ता खुलता है तो ये टीम किसानों का प्रतिनिधित्व करेगी. दरअसल सरकार चाहती थी कि 40 किसान संगठनों की टीम को छोटा किया जाए ताकि बातचीत में सहूलियत हो. संयुक्त किसान मोर्चा ने 9 सदस्यीय टीम को सरकार से बातचीत के लिए हरी झंडी दे दी है. हालांकि टीम में कौन-कौन सदस्य हैं, इसका अभी पता नहीं चल सका है.More Related News