संभावित जासूसी सूची में थे ईडी, पीएमओ, नीति आयोग के अधिकारियों व केजरीवाल के सहयोगी के नंबर
The Wire
पेगासस प्रोजेक्ट: लीक हुई सूची में 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले और एयरसेल-मैक्सिस जैसे हाईप्रोफाइल मामले संभालने वाले प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह, उनकी पत्नी और उनकी दो बहनों के नंबर भी शामिल हैं.
नई दिल्ली: सर्विलांस से जुड़े लीक हुए डेटाबेस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक प्रमुख अधिकारी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) एवं नीति आयोग के अधिकारियों के भी नंबर शामिल है. ऐसी संभावना है कि शायद इनकी निगरानी की गई होगी. अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों के कंसोर्टियम, जिसमें द वायर भी शामिल है, के पेगासस प्रोजेक्ट के तहत इसका खुलासा हुआ है. सर्विलांस का निशाना बनाए जाने वाले लोगों की संभावित सूची में कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह, अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) के रूप में काम करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी वीके जैन के साथ नीति आयोग तथा पीएमओ के एक-एक अधिकारी के नाम शामिल हैं. फ्रांस स्थित मीडिया नॉन-प्रॉफिट फॉरबिडेन स्टोरीज ने सबसे पहले 50,000 से अधिक उन नंबरों की सूची प्राप्त की थी, जिनकी इजरायल के एनएसओ ग्रुप द्वारा निर्मित पेगासस स्पायवेयर के जरिये निगरानी किए जाने की संभावना है. इसमें से कुछ नंबरों की एमनेस्टी इंटरनेशल ने फॉरेंसिक जांच की, जिसमें ये पाया गया कि इन पर पेगासस के जरिये हमला किया गया था.More Related News