
संभावित खतरे को लेकर खाली कराई गई यूएस कैपिटल, बाद में पुलिस बोली- कोई खतरा नहीं
ABP News
यूएस कैपिटल पुलिस ने 20 अप्रैल की शाम (अमेरिका के समय के अनुसार), विमान के संभावित खतरे का हवाला देते हुए यूएस कैपिटल को खाली कराया.
यूएस कैपिटल पुलिस ने 20 अप्रैल की शाम (अमेरिका के समय के अनुसार), विमान के संभावित खतरे का हवाला देते हुए यूएस कैपिटल को खाली कराया. हालांकि, बाद में पुलिस ने कहा कि कोई खतरा नहीं है. यूएस कैपिटल पुलिस ने कहा कि विमान के संभावित खतरे को लेकर यूएस कैपिटल को खाली करने का आदेश दिया था. शाम के समय काफी सावधानी के साथ कैपिटल को खाली करा लिया गया था. पुलिस ने कहा कि 'कैपिटल में कोई खतरा नहीं.'
Police order US Capitol evacuation, citing aircraft posing a probable threat: US Capitol Police
More Related News