
संभल में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रक लूटने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 बदमाश गिरफ्तार
ABP News
यूपी के संभल में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ट्रक लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना बरेली का राजवीर राठौर है.
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस और एसओजी ने अंतर्जनपदीय ट्रक लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दो बदमाश फरार बताए जा रहे है. पुलिस ने बदमाशों से लूट का एक ट्रक, 3 लग्जरी कार और तीन अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं. पुलिस और एसओजी को इस गिरोह की चंदौसी कोतवाली इलाके से लूटे गए ट्रक के मामले में तलाश थी. पुलिस को मिली जानकारी संभल जिले के एसपी चक्रेश मिश्र ने ट्रक लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि 8 जून को चंदौसी कोतवाली में बिहार के रहने बाले संतोष गिरी नाम के शख्श ने अपना ट्रक, चालक और क्लीनर समेत गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ट्रक गायब होने के मामले की तफ्तीश कर रही थी. तफ्तीश के दौरान ट्रक को लूटे जाने की जानकारी पुलिस को मिली. इसी जानकारी के आधार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, 2 बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.More Related News