संभलकर रहें! Corona की दूसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा, स्टडी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा है. यह दावा जर्मनी में हुई एक स्टडी रिपोर्ट में किया गया है.
बर्लिन: दुनियाभर में चल रही कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा है. जर्मनी (Germany) में हुई एक स्टडी में वयस्कों की तुलना में स्कूली बच्चे चार गुणा ज्यादा तक संक्रमित पाए गए हैं. जर्नल मेड में प्रकाशित हुई स्टडी के मुताबिक प्री-स्कूल के बच्चों में अक्टूबर 2020 से फरवरी 2021 तक 5.6 प्रतिशत एंटीबॉडी फ्रीक्वेंसी दर्ज की गई थी. वहीं नवंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच कोरोना टेस्ट कराने वाले स्कूली बच्चों में यह आंकड़ा 8.4 प्रतिशत देखने को मिला. अध्ययन से पता चला है कि कुल मिलाकर दूसरी लहर में एंटीबॉडी फ्रीक्वेंसी पहली लहर की तुलना में लगभग आठ गुना अधिक रही.More Related News