संबित पात्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- आप हर दिन वैक्सीन पर राजनीति कर रहे हैं
NDTV India
कोरोना महामारी की दूसरी लहर की कम होती रफ्तार के बीच केंद्र के साथ राज्य सरकारों ने भी टीकाकरण अभियान पर दम झोंकना शुरू कर दिया है. साथ-साथ टीकाकरण अभियान पर सियासत भी जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र पर हमलावर हैं कि वैक्सीन की आपूर्ति जरूरत के हिसाब से कम हो रही है. अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर की कम होती रफ्तार के बीच केंद्र के साथ राज्य सरकारों ने भी टीकाकरण अभियान पर दम झोंकना शुरू कर दिया है. साथ-साथ टीकाकरण अभियान पर सियासत भी जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र पर हमलावर हैं कि वैक्सीन की आपूर्ति जरूरत के हिसाब से कम हो रही है. अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ''आज भारत मे कोरोना के मामले घटते जा रहे है, ये खुशी की बात है, लेकिन दुख की बात है कि अरविंद केजरीवाल किस तरह से राजनीति कर रहे है.''More Related News