
संबित के 'झूठे' टूलकिट ट्वीट पर बरसी कांग्रेस- 'रंगे हाथ पकड़े गए'
The Quint
Sambit Patra: संबित के 'भटकाऊ' ट्वीट पर बरसी कांग्रेस, कहा-'रंगे हाथों पकड़े गए', BJP spokesperson Sambit Patra manipulated tweet Social media reaction Richa Chadha Congress Mahua Moitra
बीजेपी प्रवक्ता ने एक कथित टूलकिट को कांग्रेस का बताकर ट्वीट किया. आरोप लगाया कि कांग्रेस इसके जरिए देश और मोदी को बदनाम करने की साजिश रच रही थी. अब ट्विटर ने इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड बता दिया है. आसान शब्दों में कहें इसका मतलब ये हुआ कि ये झूठ हो सकता है. लेकिन ये होने से पहले बीजेपी के तमाम नेताओं, मंत्रियों ने कांग्रेस पर टूलकिट रचने के आरोप लगा दिए थे. ट्विटर के एक्शन पर हम संबित पात्रा पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं.ट्विटर का 'मेनिप्युलेटेड मीडिया' का मार्क(फोटो- स्क्रीनशॉट ट्विटर)जब से ट्विटर ने ये कदम उठाया है उसके बाद से संबित पात्रा की जमकर आलोचना हो रही है और कई लोग मजाक भी बना रहे हैं. कांग्रेस के रिसर्च विभाग के प्रमुख राजीव गौड़ा ने स्क्रीनशॉट शेयर किया और संबित पात्रा पर तंज कसते हुए उन्हें 'डॉक्टर्ड पात्रा' कहा. आपकी बकवास बहुत हुई. आप जैसे झुठैले की विश्वसनीयता कुछ नहीं है. इस्तीफा दे दो.राजीव गौड़ा, कांग्रेसTwitter tags âDoctoredâ Patra for pushing Manipulated Media!BJPâs toolkit exposedâMantris & leaders used FORGED "COVID19 Mismanagement" document to divert attention from how Modi Sarkar failed India during pandemicEnough of your fakery. You liars have zero credibility. RESIGN! pic.twitter.com/qU5XD3HWM4— Rajeev Gowda (@rajeevgowda) May 21, 2021 बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चढ्ढा ने संबित के ट्वीट को कोट रीट्वीट करते हुए लिखा- 'मैनिपुलेटेड मीडिया'Manipulated media. https://t.co/ziO5AywOpe— TheRichaChadha (@RichaChadha) May 20, 2021 टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.Twitter marks @ BJP spokespersonâs online propaganda as "manipulated media" Hold true for almost everything that comes out of @BJP— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) May 21, 2021 लंबे वक्त तक कांग्रेस के प्रवक्ता रहे संजय झा ने भी ट्विटर पर लिखा कि- 'खुलासा हो गया है. अब कांग्रेस को मानहानी का केस करना चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग रखनी चाहिए' Twitter flags of BJP for " Manipulated Media". EXPOSED. Game, set and match. The @INCIndia must pursue huge defamation damages and public apology from the party. #BJPFoolKit— Sanjay Jha (@JhaSanjay) May 21, 2021 Sambit Patra gets exposed again. His FAKE TOOLKIT has been marked as MANIPULATED MEDIA by Twitter.While the rest of the Doctors in India are working day and night to save lives,This Spin Doctor Dumbit Patra is wasting time doing FORGERY and harassing woman by DOXXING them.— Srivatsa (@srivatsayb) May 20, 2021 didnt understand is sambit manipulated or manipulative pl clarify @TwitterIndia we take offence to dumbit @sambitswaraj being accused of manipulating. he talks to a doll— Aakar Patel (@Aakar__Patel) May 21, 2021 Friends, it looks like, Dr. #Manipulated Patra is 'Caught' red-handed once again by @TwitterIndia.It's gonna happen soon inside the courtroom too. Get ready Sambit!! pic.twitter.com/TF9mgpLeyz— Srinivas B V (@srinivasiyc) May 20, 2021 कइयों ने किए मजाकिया ट्वीटMeanwhile..@sambitswaraj be like..ð¤£ð¤£ð¤£ð¤£ð¤£ð¤£ p...More Related News