संदीप वांगा की 'एनिमल' में ऐसा होगा रणबीर कपूर का किरदार, डायरेक्टर ने खुद किया खुलासा
ABP News
रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इसके बाद वह संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में नजर आने वाले हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लंबे समय से उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई है जिसकी वजह से फैंस को अब उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतजार है. रणबीर कपूर इन दिनों वाराणसी में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी और आलिया भट्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर संदीप वांगा की फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं. फैंस में रणबीर की फिल्म को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है. हाल ही में आरआरआर के प्रमोशन के दौरान एसएस राजामौली ने संदीप से उनकी फिल्म को लेकर बातचीत की. तब संदीप ने रणबीर के किरदार के बारे में बातचीत की.
एसएस राजामौली और संदीप वांगा का चैट शो हुआ जिसमें एनिमल के बारे में उन्होंने बातचीत की. एसएस राजामौली ने रणबीर के किरदार के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या एनिमल में उनका किरदार अर्जुन रेड्डी या कबीर सिंह जैसा हिंसक होने वाला है. इस पर संदीप ने कहा- एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार और कबीर सिंह में कोई समानता नहीं है.