
संथाल परगना में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, नौ लोगों की ली जान, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
ABP News
शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बारह बजे हाथी के शहर में प्रवेश करते ही लोग दहशत में आ गए. कुछ लोग हाथी को भगाने के लिए घरों से निकल कर उसके पीछे दौड़ने लगे. जबकि कई लोग घरों में दुबके रहे. इधर, वन विभाग की दो टीम हाथियों को शहर से बाहर निकाले में जुट गई.
दुमका: झारखंड के संथाल परगना में बीते कुछ दिनों से एक जंगली हाथी खूब उत्पात मचा रहा है. जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़ा ये हाथी अब तक नौ लोगों की जांच ले चुका है. वहीं, कई घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. शुक्रवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़ा ये हाथी दुमका शहर में घुस गया. स्थानीय लोगों ने कराया भर्तीMore Related News