संतों ने की सरयू नदी की पूजा-अर्चना, चुनरी चढ़ाकर मनोकामना पूर्ति का मांगा आशीर्वाद
ABP News
महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने रविवार को वैदिक ब्राह्मणों के साथ सरयू नदी का पूजन-अर्चन किया. संतों ने चुनरी चढ़ाकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा.
Saryu River Worship in Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद से साधु-संत उत्साहित हैं. मंदिर निर्माण के लिए लाखों लोगों ने आहुतियां दी हैं. राम मंदिर विवाद पर फैसला आने के बाद अब मंदिर का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है, जिससे संत समाज में खुशी का माहौल है. खुशी के इस मौके के बीच कोरोना काल में लाखों की संख्या में लोग काल के गाल में समा गए. ऐसे में बहुत से ऐसे लोग थे जिनका अंतिम संस्कार विधि विधान से नहीं हो पाया. इन सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए आज सरयू नदी पर पूजन-अर्चन किया गया. सरयू नदी का दुग्धाभिषेक किया गयामुख्य रूप से कोरोना काल में मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति और राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के साथ-साथ मंदिर निर्माण निर्विरोध संपन्न हो, इस मनोकामना के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने आज वैदिक ब्राह्मणों के साथ सरयू में पूजन-अर्चन किया. सरयू नदी का दुग्धाभिषेक किया गया और मां सरयू को चुनरी चढ़ाकर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा गया. इस खास मौके पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए तमाम संत-महंत भी मौजूद रहे.More Related News