
संडे व्यू: बंगाल में मोदी ने दांव पर लगाया देश?अब ममता के लिए मौका
The Quint
Compilation Of Best Articles In Sunday View: संडे व्यू: बंगाल में मोदी ने दांव पर लगाया देश?अब ममता के लिए मौका Did Modi-Shah Put Country In Danger In Bengal Election? Opportunity For Mamata In National Politics
बंगाल के लिए देश दांव पर?तवलीन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस में पूछा है कि क्या पश्चिम बंगाल के लिए प्रधानमंत्री ने भारत को दांव पर लगा दिया था? फरवरी में ही यह जान लेने के बावजूद कि महाराष्ट्र में कोरोना का नया रूप और नयी लहर आ चुकी थी, चुनाव आयोग ने आठ दौर में चुनाव कराने का निर्णय लिया. 17 अप्रैल को ढाई लाख एक्टिव केस हो जाने के बाद कम समय में चुनाव कराने की मांग दोहरायी गयी लेकिन उसे भी ठुकरा दिया गया. गृहमंत्री मुस्कुरा-मुस्कुरा कर कह रहे थे कि महामारी अगर चुनाव प्रचार की वजह से फैल रही है तो महाराष्ट्र में क्यों फैल रही है. वे कह रहे थे कि दीदी हार रही हैं इसलिए ऐसा कह रही हैं.तवलीन कहती हैं कि दिल्ली में दूसरी लहर पहुंचते ही आईसीयू में लोग दम तोड़ने लगे, अस्पतालों के बाहर बेड नहीं मिलने के कारण लोग दम तोड़ने लगे और श्मशानों में शवों की लाइनें लग गयीं. जिन्होंने ये दृश्य दिखाने की कोशिश की, उन्हें गिद्ध कहा जाने लगा. चुनाव में हार के बाद दिखायी जाने वाली राजनीतिक विनम्रता भी बीजेपी ने नहीं दिखलायी और जेपी नड्डा बंगाल पहुंच गये. बीजेपी की ट्रोल सेना ने जलते हुए घरों और हिंस भीड़ों की झूठी तस्वीरें प्रचारित करनी शुरू कर दी. बीते हफ्ते तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखा है कि बंगाल की सभ्यता में वे सारी चीजें हैं जो भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान नेता महापाप मानते हैं. बंगाली प्यार करते हैं किसी को पूछे बिना और न ही किसी को अधिकार देते हैं कि वे खाने-पीने पर प्रतिबंध लगाए. तवलीन सिंह ने लिखा है कि मोदी और अमित शाह ने ऐसी लापरवाही दिखाई कि आत्मनिर्भरता अब कूड़ेदान में है. विदेशों से दवाइयां, टीके और ऑक्सीजन मंगवाने को देश मजबूर है. महामारी को वैश्विक बताते हुए भारतीय अधिकारी गिड़गिड़ा रहे हैं कि भारत में आंकड़े बढ़ने का विश्व में नुकसान हो सकता है. ममता के लिए राष्ट्रीय राजनीति में खुली है राहहिन्दुस्तान टाइम्स में चाणक्य लिखते हैं कि बंगाल में ममता बनर्जी की जीत प्रभावशाली है और उन्होंने दो कार्यकाल की एंटीइनकंबेंसी पर फतह हासिल की है. वह भारतीय राजनीतिक क्षितिज पर दूसरे दलों खासकर बीजेपी के लिए नयी चुनौती बनकर उभरी हैं. 2024 में नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए बंगाल मॉडल उचित होगा या ...More Related News