
संजू सैमसन बतौर कप्तान बेहतर हो रहे हैं, जोस बटलर ने की तारीफ
NDTV India
बटलर ने वर्चुअल मीडिया सत्र में कहा, ‘यह उसके लिये बहुत अच्छा अनुभव था और मुझे लगता है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ वह इस भूमिका को बेहतर तरीके से निभाने लग गया था. सैमसन की अगुवाई में रॉयल्स ने सात में से तीन मैचों में जीत दर्ज है. आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के कुछ मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी करना संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिये बहुत अच्छा अनुभव रहा और टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ वह अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभा रहा था. संजू ने 2020 सत्र में अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाये थे. उन्हें जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की जगह राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था.More Related News