
संजीव कुमार की मिमिक्री कर लोकप्रिय हुए एक्टर माधव मोघे का निधन
ABP News
दिवंगत संजीव कुमार की मिमिक्री कर लोकप्रिय हुए माधव मोघे ने कई हिंदी-मराठी फिल्मों व सीरियलों में काम किया था और वो एक बेहद अच्छे होस्ट भी थे.
मुंबई: 'दामिनी', 'घातक', 'विनाशक', 'पार्टनर', 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी कई फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके और एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले माधव मोघे का कैंसर की बीमारी के चलते आज मुंबई में निधन हो गया. माधव गोखले को दिग्गज अभिनेता रहे संजीव कुमार की मिमिक्री के लिए जाना जाता था. उन्होंने कई कॉमेडी शोज और देश-विदेश में स्टेज शोज में संजीव कुमार की एक्टिंग की नकल उतारकर खूब वाहवाही बटोरी थी. दिवगंत संजीव कुमार की मिमिक्री करना उनकी पहचान बन गया था और इसी से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई संजीव कुमार के अलावा वे अभिनेता उत्पल दत्त और राजकुमार की मिमिक्री भी बखूबी किया करते थे.More Related News