![संजय सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर उठाए सवाल, कहा- यूपी में 153 विधायकों के 2 से ज्यादा बच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/12769840e3b94dae1a2aa7480c03dda5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
संजय सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर उठाए सवाल, कहा- यूपी में 153 विधायकों के 2 से ज्यादा बच्चे
ABP News
आप नेता संजय सिंह ने यूपी सरकार के जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में 153 विधायकों के 2 से ज्यादा बच्चे हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सवाल उठाए हैं. संजय सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या देश के सामने सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के 153 विधायकों के 2 से ज्यादा बच्चे हैं. उन्होंने सवाल खड़े किए इस कानून में पंचायत और नगरी निकाय स्तर पर लोगों को ही चुनाव लड़ने से रोकने की सिफारिश की गई है. ऐसे में विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को विशेष रियायत देने का क्या मतलब है. उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी बीजेपी पंचायत चुनाव में बुरी तरह से हारी है, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बीजेपी के ही ज्यादातर चुने गए हैं. यह सीधे-सीधे सत्ता की मशीनरी का दुरुपयोग है. ऐसे में आप मांग करती है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव दोबारा कराए जाएं और आगे से यह चुनाव सीधे-सीधे जनता से कराए जाने चाहिए.More Related News