संजय सिंह कौन हैं जो समीर वानखेड़े की जगह आर्यन ख़ान ड्रग्स केस की जांच करेंगे
BBC
कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले से लेकर ड्रग्स से जुड़े अहम मामलों की जांच कर चुके संजय सिंह इससे पहले सीबीआई में काम कर चुके हैं.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बीते शुक्रवार आर्यन ख़ान की गिरफ़्तारी से चर्चा में आए कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स केस की जांच करने की ज़िम्मेदारी एक डीडीजी रैंक के अधिकारी आईपीएस संजय सिंह को सौंपी है.
अब तक इस मामले की जांच एनसीबी की मुंबई ज़ोन के निदेशक समीर वानखेड़े कर रहे थे. एनसीबी के इस फ़ैसले को समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ की गई दंडात्मक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि बीते कई दिनों से समीर वानखेड़े राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के केंद्र में थे.
हालांकि, समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें इन मामलों में जांच से नहीं हटाया गया है.
एनसीबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में बताया गया है, "एनसीबी महानिदेशक ने एनसीबी मुख्यालय की ऑपरेशंस ब्रांच के अधिकारियों को लेते हुए एक विशेष जांच दल गठित किया है जो कि एनसीबी की मुंबई ज़ोनल यूनिट के छह मामलों की जांच करेगा. इन मामलों के तार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैले हुए हैं. एनसीबी की ऑपरेशंस ब्रांच इन मामलों की गहन जांच करके इनके आगे और पीछे विस्तार की जांच करेगी."
एनसीबी ने ये भी बताया है कि किसी भी अधिकारी या अधिकारियों को उनके मौजूदा पदों से हटाया नहीं गया है, और वे ऑपरेशंस ब्रांच की जांच में सहयोग करते रहेंगे जब तक कि इसके ख़िलाफ़ कोई स्पष्ट आदेश जारी न हो."