
संजय लीला भंसाली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' के लिए नेटफ्लिक्स से की डील, बनाएंगे 7 एपिसोड वाली वेब सीरीज
ABP News
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्ल के साथ एक डील की है. इस डील के तहत संजय लीला भंसाली अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं. ये 7 एपिसोड की वेब सीरीज होगी. वह इसे लेकर एक्साइटेड हैं.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपनी एक प्रोजेक्ट बनाने का ऐलान किया है. यह एक वेब सीरीज होगी. इस सीरीज का नाम 'हीरामंडी' होगा. हीरामंडी संजय लीला भंसाली का पैशन प्रोजेक्ट है. इसके 7 एपिसोड होंगे. इसका पहला एपिसोड खुद संजय लीला भंसाली डायरेक्टर करेंगे जबकि अन्य 6 एपिसोड विभु पुरी करेंगे. ये वेब सीरीज आजादी से पहले के भारत के जिले हीरामंडी की वेश्याओं की कहानियों और छिपी सांस्कृतिक वास्तविकता पर आधारित होगी. यह कोठों में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति के बारे में एक सीरीज है. ये सीरीज संजय लीला भंसाली के ट्रेडमार्क बडे़ सेट, कई बड़े पात्र और सॉलफुल फंपोजिशन का वादा करती है.More Related News