संजय राउत ने ली चुटकी, 'मंत्री पदों के लिए 'मानव संसाधन' देने वाली शिवसेना-राकांपा को थैंक्यू बोले BJP', जानें इसके मायने..
NDTV India
Sanjay Raut Targets BJP: नए केंद्रीय पंचायती-राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार पहले राकांपा में थे. जबकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे पहले शिवसेना में थे और फिर वह कांग्रेस में भी रहे थे.
PM Narendra Modis Cabinet reshuffle : शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. राउत ने कहा कि बीजेपी को नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार में मंत्री पदों को भरने के लिए ‘‘मानव संसाधन'' उपलब्ध कराने वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का शुक्रिया अदा करना चाहिए .राउत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नए केंद्रीय पंचायती-राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल और स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार पहले राकांपा में थे. जबकि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे पहले शिवसेना में थे और फिर वह कांग्रेस में भी रहे थे. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री के रूप में बुधवार को शपथ लेने वाले चार नेताओं में तीन की पृष्ठभूमि भाजपा की नहीं है.More Related News