
संजय राउत ने किया उद्धव ठाकरे का बचाव, बोले- उनके बयान में कुछ गलत नहीं, बीजेपी का दिमाग ठिकाने पर नहीं
ABP News
संजय राउत ने कहा कि कहा सीएम उद्धव ने किसी जाति धर्म या राज्य का नाम नहीं लिया. उनके बयान में कुछ गलत नहीं.
मुंबई: दूसरे राज्यों से आने वालों का ब्यौरा रजिस्टर रखने के निर्देश पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे घिरते नजर आ रहे हैं. बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने मुंबई के समता नगर थाने में शिकायत की है. विधायक ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.
बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर का कहना है कि रेप करने वालों की कोई जाति, धर्म और प्रांत नहीं होता. उद्धव ने समाज को तोड़ने वाला बयान दिया. मराठी लोगों को खुश करने और अपनी नाकामी छिपाने के लिए ऐसा कहा, वो माफी मांगें.
More Related News