'संजय राउत के बारे में हम नहीं जानते, हमें मुंबई में अपना घर चाहिए'- पत्रा चाल के लोग
BBC
पत्रा चाल, वो जगह जिसके पुनर्विकास के मामले में ईडी संजय राउत के ख़िलाफ़ जांच कर रही है.
"ये गंदी राजनीति हो रही है, ये लोग अपने घरों में पैसे भर-भर कर रख रहे है और हमें रहने के लिए वो जगह भी नहीं मिल पा रही है जिसके हम हक़दार हैं."
ये कहना है पत्रा चाल की रहने वाली विजया थोर्वे का. हाल के दिनों में पत्रा चाल विवादों के केंद्र में हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत से जुड़ी संपत्तियों को ज़ब्त किया है.
ईडी पत्रा चाल से जुड़े कथित मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में संजय राउत के ख़िलाफ़ जांच कर रही है.
विजया थोर्वे ने बीबीसी मराठी से अपना दुख साझा किया. 22 साल पहले अपनी शादी के बाद विजया पत्रा चाल में रहने आईं थीं. वो पिछले तेरह सालों से यहां किराये पर रह रही हैं.
पत्रा चाल का पुनर्विकास साल 2008 में शुरू हुआ लेकिन ये अब तक पूरा नहीं हो सका है.
More Related News