संजय निषाद बोले- बीजेपी के साथ जारी रहेगा गठबंधन, डिप्टी सीएम बनाने की मांग भी दोहराई
ABP News
संजय निषाद ने घोषणा की है कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने सफाई देते हुए हालांकि स्पष्ट किया कि उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग उनके समाज की है.
Uttar Pradesh Assembly election 2022: निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का दावा है कि निषाद समाज की नाराजगी की वजह से भारतीय जनता पार्टी को पंचायत चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा और कहा कि उनके समाज की मांग है कि बीजेपी उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाए. उन्होंने घोषणा की है कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन जारी रहेगा. संजय निषाद ने कहा, ''हम बीजेपी के साथ थे, अभी भी हैं और आगे भी रहेंगे.'' उन्होंने इसके साथ ही चेताया, ''हम बीजेपी के साथ हैं, परन्तु हमारा समाज बीजेपी से दूर हो रहा है.'' उन्होंने आरोप लगाया, ''हमारे समाज को कांग्रेस, सपा व बसपा ने धोखा दिया है, अब इन्हें लगता है कि बीजेपी भी धोखा दे रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा पहले ठीक थी, उन्होंने निषादों को आरक्षण देने का वादा किया था, सदन में भी उन्होंने घोषणा की थी, लखनऊ के एक कार्यक्रम में भी वादे किये थे. अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार है, लेकिन आरक्षण पर कोई बात नहीं हो रही है.''More Related News