
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त बोलीं- पापा की वजह से मुझे बचपन से लोगों ने जज किया
ABP News
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने खुलासा किया कि उनके पिता के विवादों की वजह से उन्हें बचपन से ही जज किया जाता रहा है. जबसे वह पैदा हुईं और अबतक उन्हें अक्सर लोग जज करते हैं.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का कहना है कि उन्हें बचपन से ही जज किया जाता रहा है. त्रिशाला अमेरिका में साइकोथेरैपिस्ट हैं. उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी एनिथिंग सेशलन रखा था और इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह जजमेंटल लोगों को किस तरह से डील करती हैं. त्रिशाला दत्त ने इसके जवाब में कहा कि जबसे वह अपने परिवार का नाम लेकर पैदा हुई हैं, तबसे उन्हें जज किया जाता रहा है. जब वह छोटी थीं, तब उनके पिता संजय दत्त ड्रग, एल्कोहल और एक आतंकवादी केस समेत कई तरह के विवादों से घिर रहे हैं.More Related News