संजय जायसवाल ने औरंगजेब से की तेजस्वी की तुलना, कहा- तेज प्रताप के बाद अब पिता लालू यादव हैं 'टारगेट'
ABP News
संजय जायसवाल ने कहा, ' अगर कुछ शर्म बाकी हो तो जिन गरीबों का रेलवे के चतुर्थ वर्ग नौकरी के नाम पर छपरा में जमीनें ली गई हैं उनको लौटा दें. वे बेचारे पूर्व केंद्रीय मंत्रीयों की तरह अमीर नहीं है.'
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों उपचुनाव को लेकर तारापुर विधानसभा के दौरे पर हैं. इस दौरान वे नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही वे कभी लहलहाते खेत में पहुंच जाते हैं, तो कभी तालाब के किनारे जाकर मछली फंसाने लगते हैं. मंगलवार को आरजेडी (RJD) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से तेजस्वी के मछली फंसाने का वीडियो ट्वीट किया है. वहीं, वीडियो के जरिए पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish KUmar) पर भी हमला बोला है.
संजय जायसवाल ने पलटवार किया
More Related News