संगरूर लोस उपचुनाव: बेअंत सिंह की हत्या में सजा काट रहे बलवंत की बहन को SAD-BSP ने दिया टिकट
AajTak
लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 जून है. वोटिंग 23 जून को होगी जबकि 26 जून को मतगणना होगी. पंजाब के संगरूर के अलावा लोकसभा उपचुनाव उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ में भी होंगे.
पंजाब की संगरूर सीट पर लोकसभा उपचुनावों की तैयारियां तेज हो चुकी हैं. इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल, बसपा और सभी पंथिक संगठनों ने संयुक्त रूप से कमलदीप कौर राजोआना को उम्मीदवार घोषित किया गया है. कमलदीप कौर बलवंत सिंह राजोआना की बहन हैं. बलवंत सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
कमलदीप SAD के पार्टी चिह्न से चुनाव लड़ेंगी. शिरोमणि अकाली दल की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक वह 6 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले अकाली दल के नेताओं ने कमलदीप कौर से मिलकर उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था लेकिन कमलदीप ने पटियाला जेल में बंद भाई बलवंत सिंह राजोआना से मुलाकात के बाद अपनी सहमति दी. संगरूर लोकसभा सीट से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सांसद थे, लेकिन सीएम बनने के बाद उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया.
आप ने गुरमेल सिंह को बनाया उम्मीदवार
संगरूर सीट पर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पहले सीएम भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर दावेदारी जता रही थीं, लेकिन पार्टी ने युवा चेहरे गुरमेल सिंह पर भरोसा जताया. गुरमेल आम आदमी पार्टी के संगरूर जिले के इंचार्ज हैं. उन्होंने 2013 में आप जॉइन की थी.
बीजेपी जाखड़ को बना सकती है उम्मीदवार
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.