![संक्रमितों की मदद को आगे आई लालू की पार्टी, अस्पताल घूम रहे तेज प्रताप तो MLA विभा देवी बना रहीं खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/b18aa49e257de57a5e1d0c2a3e39cb90_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
संक्रमितों की मदद को आगे आई लालू की पार्टी, अस्पताल घूम रहे तेज प्रताप तो MLA विभा देवी बना रहीं खाना
ABP News
आरजेडी विधायक विभा देवी ने कहा कि वो खुद ही खाना बनाएंगी और खुद ही लोगों के बीच वितरण करेंगी. कोई व्यक्ति भूखे नहीं सोएगा. आरजेडी की ओर से हर जगह पर इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. इस कोरोना के संकट में लोगों की मदद करने के लिए आरजेडी परिवार एक है.
पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल मीटिंग के बाद उनकी पार्टी के विधायक कोरोनाकाल में मदद के लिए जोरशोर से काम में लग गए. तेज प्रताप अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं तो इधर नवादा जिले में आरजेडी विधायक विभा देवी ने रसोई खोल दी है. वीभा देवी रसोई से लोगों की मदद कर रही हैं. इधर, वीभा देवी की ओर से शुरू की गई रसोई में वो खुद ही खाना बना रही हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने सरकार को पिछले साल कोरोनाकाल में पैसे दिए उस हिसाब से नवादा में कोरोना महामारी में खास व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया, जिसकी वजह से वह खुद उतर गई हैं.More Related News