
संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही ताजमहल खोले जाने की आवाज बुलंद होने लगी, पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट
ABP News
कोरोना काल के दौरान बंद की गई मोहब्बत की निशानी ताजमहल को एक बार से खोले जाने के मांग उठने लगी है.
आगरा: अनलॉक होने के साथ ही आगरा के लोग ताजमहल को खोले जाने की मांग कर रहे हैं. भारत सरकार ने 15 जून तक के लिए स्मारकों को बंद कर रखा है. 15 जून के बाद स्मारक खुलेंगे या बंद रहेंगे, यह फैसला भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय करेगा. बहरहाल, देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के थमने और संक्रमितों की संख्या में कमी आने के साथ ही पर्यटन संस्थाओं ने 16 जून से ताजमहल समेत अन्य स्मारकों को खोलने की मांग उठाना शुरू कर दी है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये खोला जाएMore Related News