![श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी के फोटोशूट का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/489e7b9808a5bb8f89e16d03eccfb025_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी के फोटोशूट का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं
ABP News
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी के फोटोशूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पलक काफी स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए श्वेता ने उनकी तारीफ की है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'खतरों के खिलाड़ी 11' फेम श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक तिवारी से बेहद प्यार करती हैं. दोनों की बीच की बॉन्डिंग काफी बेहतरीन है. श्वेता को अक्सर अपने बच्चों को प्यार से पुचकारते और उनके साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है. उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी बेटी की काफी सराहना की है. श्वेता तिवारी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीटीएस वीडियो शेयर किया है. ये बीटीएस वीडियो पलक तिवारी के फोटोशूट का है . इसमें वह पलक के स्टनिंग लुक की तरीफ कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"डीवाज बनते नहीं हैं, वह पैदा होते हैं." इस वीडियो को देखने के बाद आप भी श्वेता की इस बात से सहमत हो जाएंगे.More Related News