
श्वेता तिवारी का छलका दर्द, बोलीं- बेटी की कोई मदद नहीं कर पाई इसका दुख है
ABP News
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी डेब्यू के लिए तैयार है ऐसे में श्वेता तिवारी का कहना है कि उन्हें इस बात का दुख है कि वो अपनी बेटी की मदद नहीं कर पाईं.
श्वेता तिवारी एक गर्वित मां हैं, क्योंकि बेटी पलक तिवारी हॉरर फिल्म 'रोजी: द सैफरॉन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत के लिए तैयार हैं. हालांकि, टेलीविजन स्टार को इस बात का पछतावा है कि वह पलक को अपने समर्थन से ज्यादा नहीं दे सकी क्योंकि वह मुख्य रूप से एक अलग उद्योग से संबंधित है. श्वेता ने कहा "मुझे बहुत गर्व महसूस होता है क्योंकि उसे जो कुछ भी मिला, उसने अपनी मेहनत और अपने ऑडिशन के साथ किया. मैं सिर्फ उसका समर्थन करने के लिए थी. मैं उसे एक अलग उद्योग में होने के अलावा और कुछ नहीं दे सकती थी. मैं टीवी उद्योग से संबंधित हूं और वह फिल्म उद्योग में प्रवेश करने जा रही है."More Related News