![श्रेया घोषाल ने मां का मनाया 60वां बर्थडे, फोटो शेयर कर बोलीं- आप जल्द ही नानी भी बनने वाली हो...](https://c.ndtvimg.com/2021-03/gfbl8t98_shreya-ghosal_625x300_24_March_21.jpg)
श्रेया घोषाल ने मां का मनाया 60वां बर्थडे, फोटो शेयर कर बोलीं- आप जल्द ही नानी भी बनने वाली हो...
NDTV India
श्रेया (Shreya Ghoshal) ने अपनी मां का 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए फोटो शेयर की है जिसमें मां बेटी की बॉन्डिंग देखने लायक है. श्रेया ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये मां का 60वां बर्थडे. वो इतनी उम्र की लगती नहीं हैं ना? मेरी प्यारी मां.. तुम हमेशा स्वस्थ और खुश रहो. ताकि हम एक दूसरे को यूंही प्यार करते रहें. और हां... अब तो तुम जल्दी ही नानी भी बनने वाली हो.
मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) जल्द ही मां बनने वाली हैं. साथ ही इन दिनों वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और अकसर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं, हाल ही में श्रेया (Shreya Ghoshal) ने अपनी मां का 60वां बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए फोटो शेयर की है जिसमें मां बेटी की बॉन्डिंग देखने लायक है. श्रेया ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये मां का 60वां बर्थडे. वो इतनी उम्र की लगती नहीं हैं ना? मेरी प्यारी मां.. तुम हमेशा स्वस्थ और खुश रहो. ताकि हम एक दूसरे को यूंही प्यार करते रहें. और हां... अब तो तुम जल्दी ही नानी भी बनने वाली हो.More Related News